सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 27 मार्च। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे विधानसभा में गांव गांव पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन का कार्य तेज गति से चल रही है जल जीवन मिशन से सभी गांव को शुद्ध जल पहुंचाने सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है इस कड़ी में लगातार निर्माण कार्य जारी है आज सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम सिंघारपुर में 1 करोड़ 3 लाख के लागत से बनने वाले पानी टंकी निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण,चंद्र कुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक सरपंच अशोक पटेल, मोती सिदार,विजय सिदार शामिल हुए सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चला कर भूमि पूजन किया तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम ग्राम वासियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किए इस अवसर पर कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित कर समस्त ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामना दिए और कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आपके गांव में भव्य पानी टंकी का निर्माण होगा जिससे सभी घरों में शुद्ध पेयजल पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचेगी जो खुशी की बात है सरकार सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने संकल्पित है सभी घरों में नल लगने से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी और पानी की समस्या दूर होगी जिससे कई प्रकार की समस्याएं दूर होगी आज आप लोगों की गांव में भी भूमि पूजन हुआ है आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना आप सबको पता है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आप सब की सरकार लगातार गांव गरीब किसान के लिए कार्य कर रही है आगे भी कांग्रेस सरकार विकास कार्य तेज गति से करेंगी आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी थी और आज सारंगढ़ जिला बना है जिला बनने के बाद सारंगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है जिसका लाभ हम सब लोगों को मिलेगा आप सब का आशीर्वाद इसी तरह मुझ पर बनी रहे।
यही कामना करती हूं इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगढ़, ग्रामवासी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार उपस्थित रहे।