सारंगढ़-बिलाईगढ़

मृतक परिवार को दो लाख मुआवजा दे राज्य सरकार-भाजपा
27-Mar-2023 7:31 PM
मृतक परिवार को दो लाख मुआवजा दे राज्य सरकार-भाजपा

सारंगढ़, 27 मार्च। सारंगढ़ सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम बटाऊपाली के पास सडक़ दुर्घटना में मृतक आदिवासी बालिकाओं के प्रति जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने शोक व्यक्त किया है तथा ईश्वर से उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

भाजपा जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने आदिवासी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है, तथा स्थानीय प्रशासन पर इस तरह की घटनाओं के पुनरावृत्ति ना हो इस पर रोक लगाने की अपेक्षा की है। प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गरीब मृतक परिवारों को 2 लाख का मुआवजा तथा घायलों को 1लाख का मुआवजा तत्काल प्रदान किया जाए। नया जिला बनने के बाद सारंगढ़ में सडक़ दुर्घटनाएं बड़ी हैं। सडक़ों के अनुपात में यातायात बढऩे तथा भारी वाहनों के तेज गति से परिचालन के कारण भीषण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग को नुकसान हो रहा है। जिला प्रशासन को मुहिम चलाकर के भारी वाहनों के प्रति उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है तथा जन जागरूकता के लिए भी यातायात सप्ताह आदि के रूप में प्रयास करने की आवश्यकता है। भाजपा जिला सारंगढ़ प्रभावित परिवार के साथ है तथा दिवंगतों के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।


अन्य पोस्ट