सारंगढ़-बिलाईगढ़

भागवत कथा में उतरी जांगड़े ने की शिरकत
27-Mar-2023 5:57 PM
भागवत कथा में उतरी जांगड़े ने की शिरकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 मार्च।
ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल के गृह ग्राम भड़ीसार में उनकी माता दिवंगत लौंगमती पटेल की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पंचम दिवस कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े शामिल हुईं। 

भागवत कथा में पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, श्याम सुंदर रात्रे ,राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता राजीव मितान क्लब विधानसभा समन्वयक, रमेश खूंटे अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष ने शामिल होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया एवं कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने। 

इस अवसर पर श्रीमती जांगड़े ने पटेल परिवार द्वारा स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आमंत्रण के लिए आभार प्रकट करते हुए बधाई और शुभकामना दी और भगवान राधा कृष्ण से सभी के लिए मंगल कामना करते हुए उपस्थित भक्तजनों से आशीर्वाद ली। इस अवसर पर समस्त आयोजन परिवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट