सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्री बजरंग बुनकर सहकारी समिति पेंड्रावन में 17 अप्रैल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव
24-Mar-2023 8:31 PM
श्री बजरंग बुनकर सहकारी समिति पेंड्रावन में 17 अप्रैल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव

सरसींवा, 24 मार्च। श्री बजरंग बुनकर सहकारी समिति मर्यादित पेंड्रा वन मंडल विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी माखन सिंह कवर -सहकारी निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि संचालक मंडल के लिए 10 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है, जिसके लिए 29 मार्च को 11 बजे से लेकर 2 बजे तक निर्वाचन पत्र भरा जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च गुरुवार को 12 से जांच पूर्ण होने तक तथा नाम वापसी दिनांक 31 मार्च के 12 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान 11 अप्रैल मंगलवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संस्था के विशेष स मेलन में संपन्न होगा। तथा 17 अप्रैल को संस्था के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटी के पदाधिकारियों का निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न होगा।

 उपरोक्त जानकारी बजरंग बुनकर सहकारी समिति पेंड्रावन के सचिव डोला मणि साहू ने दिया है।


अन्य पोस्ट