सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 मार्च। संतोष कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक जिला मुंगेली (पूर्व में नेपाल तक सायकल यात्रा कर चुके) अभी नशा मुक्ति, मोबाइल के लत को दूर करने शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ की सायकल यात्रा पर निकले हैं।
गुरुवार को अपनी 12वें दिन की यात्रा रायपुर के प्रारंभ कर आरंग,महासमुन्द पिथौरा, बया बिलाईगढ़ भटगांव होते हुए सारंगढ़ तक जा रहे है। रायगढ़ होते हुए जशपुर तक जाएंगे। हमारे जांबाज शिक्षक साथी संतोष गुप्ता के उत्साह वर्धन के लिए बिलाईगढ़ भटगांव आगमन पर सुबह 11 बजे भटगांव बस स्टेण्ड में शिक्षक साथियों, व्यापारी बंधुओं, पत्रकार साथियों, नगरवासियों ने स्वागत किया।
सायकल यात्री शिक्षक संतोष गुप्ता ने बताया कि वे बिलासपुर के निवासी है और मुंगेली से यात्रा प्रार भ किये, जहाँ कलेक्टर ने झंडी दिखाकर शुभार भ किया। संतोष गुप्ता जी ने बताया कि शिक्षक के ऊपर समाज के उचित मार्गदर्शन की अहम जि मेदारी होती है, समाज मे जागरूकता लाने हेतु पूरे प्रदेश का सायकल यात्रा करके संदेश दे रहे है।
क्या संदेश देना चाहते है पूछने पर उन्होंने बताया कि समाज में फैली गलत आचरण को दूर करना है। मेरा उद्देश्य नशा मुक्ति, इंधन बचाना, बच्चों को मोबाइल की लत से बचाना, सायकल का अधिक से अधिक उपयोग करके इंधन बचाना और स्वस्थ रहना, सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करना, प्रदेश को प्रदूषण से बचाना इन उद्देश्यों को लेकर यात्रा कर रहा हूं, जिसमें लोगों का बहुत प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। भटगांव नगरवासियों ने भी साथ देते हुये अधिक से अधिक सायकल का उपयोग और नशापान से दूर रहने के लिए साथ देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शिक्षक जय प्रकाश देवांगन, शाहिद ररहमान, उमेश्वर सिंह, पंकज दुबे, व्यापरी वर्ग से राकेश देवांगन, नईम मोह मद, असारत खान, पप्पू सिदार, प्रदीप जायसवाल तथा वरिष्ठ पत्रकार रूप नारायण सिंह, राजू निराला उपस्थित थे।