सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 22 मार्च। पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुशार पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ के निर्देशन पर,सरसींवा पुलिस थाना में विगत 17 मार्च को रायकोना निवासी महेश राम साहू 65 वर्षीय ने 51 हजार लूटपाट करने की आवेदन दिया था ,महेश राम साहू ने अपने साथ लूट पाट हुए घटीत घटना के अनुसार बताया कि मै भारतीय स्टेट बैंक गताडीह एक लाख रुपया लेकर अपने खाते में जमा करने गया हुआ था ।
जहाँ मेरा खाता छोटा होने के साथ साथ पेनकार्ड नही होने के कारण खाता में सिर्फ 49 हजार रुपए ही जमा हो पाया ।फिर मैं बचत रकम 51हजार को वापस लेकर टैक्सी से मुड़पार तक आया ।और मैं अपने गांव रायकोना जाने के लिए किसी पहचान वालों का इंतजार कर रहा था। इतने में पहले से खड़ा आरोपी बाइक लेकर मेरे पास आ गया और मैं रायकोना जा रहा हूं बोल कर बाइक में बैठाया,थोड़ी दूर जाने के बाद मुछमल्दा मोड़ के पास बाइक रोक कर लूट पाट करते हुए मेरे पास में रखें 51 ,हजार रूपए को छीन कर घटना स्थल से फरार हो गया था जिसकी शिकायत मैं सरसीवां थाने किया हूं ।महेश राम साहू के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 88/23 धारा 392,394,34 भा द वि के घटना दिनांक से फरार आरोपी प्रदीप कुमार बसंत, पिता मनोज कुमार बसंत वा एक साथी अपचारी बालक साकिन रायकोना निवासी जो घटना दिनांक से फरार था उक्त आरोपी को पता शाजी कर गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया वही साथ आरोपी के कब्जे से 45 हजार रुपये को जप्त कर न्यायिक रिमांड पर एक को जेल भेजा गया, वही अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया ।