सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 21 मार्च। जिला अधिवक्ता सारंगढ़ में नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के अध्यक्ष निधि से निर्मित फर्नीचर का उद्घाटन 20 मार्च को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक उतरी गणपत जांगड़े एवं सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के कर कमलों एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार तिवारी अध्यक्ष जिला सारंगढ़ के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अपर जिला न्यायाधीश हरीश अवस्थी एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से शीलू सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 प्रशांत देवांगन जी उपस्थित रहे साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े व अशोक बंजारे की गरिमामय उपस्थिति रही है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संघ के सचिव कुलदीप राज पटेल द्वारा मुख्य अतिथि उतरीगणपत जांगड़े को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात संघ के महिला उपाध्यक्ष हुलेश्वरी केसरवानी द्वारा श्रीमती सोनी अजय बंजारे को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम संचालन जिला अधिवक्ता संघ के प्रवक्ता से दीपक कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सारंगढ़ में नगर पालिका परिषद की स्थापना 1919 में की गई है तथा सारंगढ़ में सिविल कोर्ट की स्थापना 1948 में हुई है दोनों की स्थापना लगभग 100 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक किसी भी नगरपालिका के अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के सदस्यों के समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास नहीं किया गया है। सोनी अजय बंजारे द्वारा अधिवक्तागणों के समस्याओं का निराकरण अपनी निधि से 3.50 लाख देकर फर्नीचर का निर्माण कराया गया है।
विधायक उतरी गनपत जांगड़े ने कहा कि अधिवक्ता ही उनके मार्गदर्शक है जिनके सक्रिय प्रयास से ही जिला का सपना पूरा हुआ है। नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का छोटा सा प्रयास है। भविष्य में अधोसरंचना मद से पुस्तक व अन्य निर्माण कार्य करवाने का प्रयास करूंगी। समारोह में जिला कांगेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि अधिवक्ता हमारे मार्गदर्शक है जिनका सहयोग पार्टी को हमेशा मिलता रहता है आशा करता हूं आप सभी का मार्गदर्शन व सहयोग मुझे मिलता रहेगा।