सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 मार्च। दुर्ग के होटल सागर इंटरनेशनल में हुआ आईएमए का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन और नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण।
प्रदेश के सभी प्रमुख चिकित्सक शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शरद अग्रवाल नेशनल आईएमए प्रेसिडेंट टाटा विशिष्ट अतिथि डॉ.नितिन एम नागरकर डायरेक्टर एम्स रायपुर शामिल हुए।
आईएमए सारंगढ़ के तरफ से अध्यक्ष डॉ.जे एन शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ.सत्येंद्र जायसवाल, ब्लॉक सारंगढ़ कॉर्डिनेटर डॉ.आर ऐल सिदार, सचिव डॉ.डी डी साहू, सह सचिव डॉ.अनूप अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड का वितरण किया गया जिसमें सारंगढ़ आईएमए को मिला बेस्ट लोकल ब्रांच अवार्ड वहीं डॉ.जे एन शुक्ला को मिला प्रेसिडेंशियल अवार्ड।
आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट डॉ.अग्रवाल द्वारा आओ गाँव चलो कार्यक्रम जो पिछले 10 साल से आईएमए चला रहा है इसके तहत सभी आईएमए ब्रांच को एक ग्राम गोद लेकर उसका स्वास्थ्य का ख्याल रखने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि कोविद 19 जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी मानव सेवा की, जिसमें हमारे हजारों चिकित्सक बंधुओं ने अपनी जान खो दी और सभी चिकित्सकों ने जान की बाजी लगाकर मानवता की सेवा की।
उन्होंने कहा कि मिक्स पैथी से मानवता का भला नहीं हो सकता इसलिए आयूर्वेदा या अन्य पैथी का रिसर्च डेवलपमेंट हो ताकि हमारी पुरानी चिकित्सा पद्धति को बचाया जा सके, मिक्स पैथी से उनका भला नहीं होगा।
इलाज में आडंबर का विरोध समाचार तथा अन्य माध्यम से होना चाहिए ताकी लोगों का सही मार्गदर्शन हो सके। आईएमए मुख्य संस्था है बाकी के अन्य संस्था को साथ लेकर चलती है लगभग 3 लाख से ज्यादा मेंबर्स हैं आईएमए में।
सबसे ज्यादा चैरिटी चिकित्सक करते हैं, प्रतिदिन जरूरत मंद मरीजों का डिस्काउंट करते हैं, कइयों का फीस माफ करते हैं और इस बात का प्रचार भी नहीं करते। सभी वक्ताओं ने शुद्ध मन से जन सेवा के कार्यों पर जोर दिया।