सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 मार्च। किसी की जान न जाए ,जरूरतमंदों को सतीश यादव ने ग्राम माधोपाली वृंदा पटेल के रिश्तेदार जिनको किडनी मे समस्या थी उनको लगातार 3 दिनों तक ऑक्सीजन सिलेंडर किट के साथ उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई। ग्राम भंवरपुर में कार से दुर्घटनाग्रस्त युवक को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर कुछ समय के लिए उनकी जान बचाई और अपनें अंतिम क्षण में परिवारजनों से मिल सके।
सतीश यादव कहते हैं कि हमारा उ्देश्य है ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की जान नहीं जाए। जहां जरूरत होती है वहां सिलेंडर पहुंचाता हूं। जो सक्षम होते हैं उससे 500 रुपये और जो पैसे नहीं दे सकते उन्हें मुफ्त में सिलेंडर देते हैं। कोरोना काल में एक ओर जहां कुछ लोग दवा से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने में लगे थे, वहीं कुछ ऐसे भी लोग जो जरूरतमंदों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग कर रहे हैं। 38 वर्षीय युवा सतीश यादव सेवा फाउंडेशन का संचालन करते हैं।
कोरोना काल में इनका कार्य ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग करवाकर लोगों को देना। सतीश ने कहा कि सात लोगों की कोर टीम है। इसके अलावा भी कई लोग हैं, जो सहायता करते हैं। हमारा उ्देश्य है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की जान नहीं जाए। जहां जरूरत होती है, वहां सिलेंडर पहुंचाता हूं। इसके अलावा लाइवर सेवर के साथ मिलकर प्लाजमा डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित करता हूं। प्लाजमा डोनेट करने से कोई परेशानी नहीं होती है। एवं विषम परिस्थितियों में मरीज को आर्थिक सहायता एवं ब्लड उपलब्ध कराना ही इस संस्था का उद्देश्य है।