सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 मार्च। छग से विश्व हिंदू परिषद व हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू स्वाभिमान पदयात्रा को सारंगढ़ में व्यवस्थित तरीके से सहयोग करने हेतु बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, जिला मंत्री सतीश यादव, तुलाराम सोनवानी, जुगल किशोर केसरवानी, रतन गोपाल, सोना यादव उपस्थित रहे।
सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील के साथ इस यात्रा की शुरुआत हुई। इस यात्रा में अखिल भारतीय संत समिति की छत्तीसगढ़ ईकाई शामिल है। करीब 700 किमी की यह यात्रा होगी। फिर रायपुर में 19 मार्च को धर्म सभा में इस यात्रा का समापन होगा।
यात्रा की शुरुआत दंतेश्वरी मंदिर से हुई है। चंद्रशेखर वर्मा ने दावा किया कि यात्रा के दौरान संत लोगों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए आग्रह करेंगे। भारत बंटवारे के बाद भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से भारत को सेक्युलर देश घोषित किया गया। लव जिहाद जैसे मुद्दे पर लोगों को हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा द्वारा जागरुक किया जाएगा।
यह पदयात्रा दंतेश्वरी देवी, मां बमलेश्वरी पीठ, मां चंद्र हासिनी पीठ, महामाया पीठ से शुरू हो रही है , फिर यह रायपुर में मिल रही है। रायपुर में एक महीने के बाद यह यात्रा आकर मिलेगी और यह धर्मसभा में बदल जाएगी।