सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 21 फरवरी। ग्राम सेमरापाली मे 23 फऱवरी से 3 मार्च तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन समस्त ग्राम वासियो के द्वारा किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम सेमरापाली मे 23 फऱवरी से 3 मार्च तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमे 23 फरवरी को कलशयात्रा के साथ कथा महत्मय, व 24 फरवरी को परीक्षित जन्म, 25 फरवरी को शुकदेव जी आगमन, 26फरवरी को भरत चारित्र, नरसिह अवतार, 27फरवरी को वामन अवतार राम जन्म, कृष्ण जन्म, 28फरवरी को कृष्णा लीला गोवर्धन पूजा,1 मार्च को रामलीला, रुक्मणी विवाह,2 मार्च को सुदामा चारित्र व उधव संवाद के पाश्चात 3 मार्च को तुलसी वर्षा पूर्णहती भन्ड़ारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कथा का रसपान वृंदावन से पधारे कथा वाचिका देवी अनिता (रक्षा जी) के श्री मुख से होगा कथा प्रतिदिन 2 बजे से प्रभू इछा तक होगी इस श्रीमद भागवत कथा मे मुख्य यजमान के रूप मे श्री जे. आर.बरिहा (सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर)व अनादि पटेल होंगे।