सारंगढ़-बिलाईगढ़

कुम्भली टीम से लीलेश ने स्पर्धा का प्रथम शतक लगाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 फरवरी। सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति तथा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा निरंतर 19 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा सीएम ट्रॉफी का उद्घाटन 6 फरवरी को चंद्र देव राय संसदीय सचिव, उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ और प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
स्पर्धा में 40 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें एक पुल के 10 टीमों में से प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबला झाड़सुगुड़ा ओडिशा और छत्तीसगढ़ रायगढ़ के मध्य खेला गया। ओडिशा झाड़सुगुड़ा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीत कर प्रथम सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मैन ऑफ द मैच ओडिशा के सिद्धू रहे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच कुंभली भिलाई और बरमकेला टीम के मध्य खेला गया, जहां कुंभली में प्रथम बल्लेबाजी करते हुए कुंभली पाटन भिलाई से लीलेश ने स्पर्धा का पहला शतक जड़ा तो कप्तान घनश्याम ने 79 रन की उम्दा पारी खेली। कुंभली ने 10 ओवर में 158 रन का लक्ष्य बरमकेला को दिया जिसे बरमकेला कड़ी संघर्ष करते हुए लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। कुंभली ने बरमकेला को हराकर दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उक्त मैच में अंपायर शैलेंद्र प्रधान, राजेंद्र सिदार रहे, स्कोरर धनेश भारद्वाज, उद्भोषक लक्ष्मण पुराईंन रेडा सारंगढ़ व अजय चौहान रायगढ़ और थर्ड अंपायर अश्वनी चंद्रा व दिलीप भगत रहे।