सारंगढ़-बिलाईगढ़

आरएसएस प्रचारक पूर्णकालिक वर्ग में पहुंचे भैयाजी जोशी
16-Feb-2023 6:18 PM
आरएसएस प्रचारक पूर्णकालिक वर्ग में पहुंचे भैयाजी जोशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 फरवरी। 11 फरवरी से 14 फरवरी प्रचारक पूर्ण कालिक वर्ग सारंगढ़ अशोका छात्रावास में प्रचारक एवं विभिन्न संगठन के अखिल भारतीय के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें आरएसएस प्रचारक पूर्ण कालिक वर्ग में पहुंचे।

आरएसएस प्रमुख भैयाजी जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा प्रमुख एवं वर्ग के अवास प्रमुख समाजसेवी सतीश यादव के यहां अतिथि के रूप में ठहरे हुए थे। आरएसएस ने भैयाजी जोशी को तीसरी बार अपना सरसंघचालक नियुक्त किया है।  2009 से भैयाजी जोशी लगातार संघ के सर संघचालक के पद पर काम करते रहे हैं।

भैयाजी ने सतनामी समाज के सभी प्रमुख लोगों के साथ भेंट मुलाकात की तत्पश्चात जैतखंभ पर जाकर माथा टेका। बाबा गुरु घासीदास की पूजा की एवं प्रसाद ग्रहण किया।


अन्य पोस्ट