सारंगढ़-बिलाईगढ़

सद्गुरु कृपा हॉस्पिटल में हुआ बच्चादानी का सफल ऑपरेशन
05-Feb-2023 6:52 PM
सद्गुरु कृपा हॉस्पिटल में हुआ बच्चादानी का सफल ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 5 फरवरी। सरसींवा स्थित श्री सद्गुरु कृपा हॉस्पिटल में  बच्चा दानी का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। मरीज ने बताया कि उन्हें पिछले एक वर्षो से पेट में असहनीय दर्द एवं ब्लीडिंग की समस्या थी जिसका इलाज श्री सद्गुरु कृपा हास्पिटल में ऑपरेशन कर इलाज किया गया और मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

ज्ञात हो कि डॉ.सुरेंद्र दिवाकर एमबीबीएस एमएस सर्जन एवं उनकी टीम का इस सफल ऑपरेशन में मुख्य योगदान रहा। सरसींवा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के लिए ऐसी सुविधा होना किसी वरदान से कम नहीं। सद्गुरु कृपा हॉस्पिटल ही क्षेत्र का पहला और एकमात्र अस्पताल है, जहाँ ओटी सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यगत सुविधायें उपलब्ध है।

हॉस्पिटल के संचालक सीमा खूंटे ने बताया कि सरसींवा क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना ही सद्गुरुकृपा हॉस्पिटल का एक मात्र लक्ष्य है। हम क्षेत्रवासियों को आगे और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है।


अन्य पोस्ट