सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 फरवरी। नगर के केशरवानी धर्मशाला समक्ष सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष का शिवलिंग का आगमन सारंगढ़ नगर में हुआ, जो श्री 51 कुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के लिए जैजैपुर धाम के लिए 28 जनवरी बिलासपुर से निकली है। यह बिलासपुर, मस्तूरी, अकलतरा , जांजगीर , चांपा, बाराद्वार, शक्ति , खरसिया , डभरा , चंद्रपुर , सारंगढ़ होते हुए जैजैपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
7 फरवरी को जैजैपुर के दशहरा मैदान स्टेडियम में श्री 51 कुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ जैजैपुर धाम मेला महोत्सव में होगा। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य जजमान झंकेश्वरी बलराम चंद्रा श्री पंचमुखी रुद्राक्ष शिवलिंग मुख्य जजमान चौलेश्वर चंद्राकर, श्री 51 कुंडीय रूद्र महायज्ञ मुख्य जजमान जानकी सत्यनारायण चंद्रा के द्वारा किया जाएगा। यज्ञ आचार्य पं. सुनील शास्त्री बनारस होंगे । कथा व्यास गद्दी पर राष्ट्रीय संत पं. राम गोपाल जी महाराज वृंदावन मथुरा वाले प्रतिष्ठित होंगे ।
राष्ट्रीय संत पंडित रामगोपाल महाराज ने बताया कि 7 फरवरी हनुमान चालीसा पाठ, 8 फरवरी दस विधि स्नान कलश यात्रा, 9 फरवरी कथा प्रारंभ शिवलिंग पूजन, 10 फरवरी ग्रह वेदी मंडप पूजन, 11 फरवरी रुद्राभिषेक , 12 फरवरी अग्नि मंथन हवन, 13 फरवरी कृष्ण जन्मोत्सव, 14 फरवरी गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, 15 फरवरी कृष्ण रुक्मणी विवाह, 16 फरवरी सुदामा चरित्र कथा ,17 फरवरी गीता पाठ तुलसी वर्षा, 18 फरवरी सहस्त्रधारा, शिव महिमा, रुद्राक्ष धारण, शिव बारात नगर भ्रमण होगा।