सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 जनवरी। सारंगढ़ नगर के ऐतिहासिक नगरी सांस्कृतिक नगर कोसीर में रविवार को शाम 6 बजे से संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । संवाद एवं सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस जिला ग्रमीण के अध्यक्ष अरुण मालाकर , संजय दुबे, सुनीता चन्द्रा, वैजंती लहरे , अनिका भारद्वाज एवं कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके आगमन पर कोसीर ग्राम पंचायत भवन के पास फटाखे फोडक़र कर्मा नृत्य के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजक परिवार द्वारा स्वागत किया गया।
कर्मा नृत्य गाते -बजाते अम्बेडकर चौक से होते हुए कोसीर गांव की ऐतिहासिक देवी मंदिर पहुंची। माँ कौशलेश्वरी देवी की मन्दिर में अतिथियों ने पूजा -अर्चना कर माथा टेकर आशीर्वाद लिए । मन्दिर से लौटकर कोसीर के हृदय स्थल में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर सीधा कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
मुख्य अतिथि उत्तरी गनपत जांगड़े का स्वागत पत्रकार श्याम कुमार पटेल द्वारा किया गया। इस तरह मंच पर आसीन विशिष्ट अतिथियों में अरुण मालाकार, संजय दुबे, सुनीता चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे ,अनिका भारद्वाज, कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,लैलुन भारद्वाज , कोसीर थाना प्रभारी विजय पैंकरा, महेंद्र गुप्ता ,दीप्ती लहरे ,सारंगढ़ शिक्षा विभाग से पहुंचे अतिथिमुकेश कुर्रे, आरपी जांगड़े सभी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने विधायक उत्तरी जांगड़े की जीवन परिचय पर संक्षित प्रकाश डालते हुए गांव की सरकार से लेकर विधानसभा की सफर और सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अभिभाषण के पश्चात कार्यक्रम की मुख्य बिंदु संवाद एवं सम्मान समारोह हुआ। संवाद कार्यक्रम में पहला सवाल पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने रखा उनका प्रश्न था। राजनीति में आप अपने गुरु किसे मानते हैं?
विधायक ने कहा अपन गुरु मैं हर अपन पति ल मानथंव फिर दूसर पार्टी आय मोर क्षेत्र के जनता मोर परिवार आय जेमन संग सुबह ले देर रात ल रहिथों, वहीं दूसरे सवाल -विजय भारद्वाज के प्रश्न राजनीति में आपका परिवार का सहयोग कैसे रहा इस सवाल में उन्होंने बहुत ही रोचक बात रखे और बोली मोर परिवार मोर लिए सब कुछ हे अउ मोर क्षेत्र के जनता मोर परिवार आय जेमन संग सुबह ले देर रात ल रहिथो ओमन के आशीर्वाद ले मोर जीवन के सुबह होथे। इस तरह संवाद चलती रही वहीं श्याम कुमार पटेल ने संवाद में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को जोड़ते हुए उनके जीवन संघर्ष पर सवाल रखे तब रामकुमार यादव ने सवाल के जवाब को बहुत ही सरल भाषा में रखते हुए बोले, मोर बचपन ह बहुत गरीबी म गुजरिस अउ मैं ह गाय भी चराय हंव। मोर गांव जमहगन म रोड़ नई रहिस बहुत संघर्ष भरे मोर जीवन ह गुजरिस मैं ह समाजिक कार्यकर्ता से विधायक तक के सफर कर के आज इंहा तक पहुंचे हंव मोला मोर क्ष्रेत्र जनता मन मोला बहुत प्यार दिन।
संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर से कई सवाल किए गए उन्होंने बहुत ही तार्किक से पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए।
विधायक प्रतिनधि गनपत जांगडे से भी सवाल किए गए और उनके गांव से सरकार से विधायक तक कि सफर की अनुभव को मंच में साझा करते हुए कहा कि हमें आवाम की जो प्यार मिल रही है वह हमारी पूरी थकान दूर हो जाती है रात -दिन हमें जनताओं के बीच रहने का मौका मिलता है रही हमारे लिए बड़ी बात है। इस तरह संवाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
संवाद एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथियों का सम्मान करते हुए साल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। उपस्थित पत्रकार बंधुओं का प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर मंच पर सम्मान किया गया।
संवाद एवं सम्मान समारोह में संजय दुबे,विष्णु चन्द्रा महामंत्री,जिला सदस्य बैजंती लहरे ,अनिका भारद्वाज, अभिषेक स्वर्णकार प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक ,कमल अग्रवाल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ,सुनीता चन्द्रा , दीप्ती लहरे ,राधे लाल जायसवाल , छेदू साहू ,छत राम निराला ,दिलीप शर्मा धनेश भारद्वाज,नवरत्न चंद्रावरिष्ठ पत्रकार यशवन्त सिंह ठाकुर ,भरत अग्रवाल , रायगढ से महादेव परिहरि सम्पादक रायगढ अंचल, कृष्णा मिश्रा सम्पादक रायगढ संवाद, संजय मिश्रा, रामकिशोर दुबे, ओंकार केश्वरवानी ,राजेश यादव ,गौतम बंजारे ,संजय चौहान ,संदीप शर्मा , गोविंद बरेठ , लक्ष्मी नारायण यादव, नरेश चौहान ,शिव लाल खूंटे ,सुधीर चौहान , वही शिक्षा विभाग से मुकेश कुर्रे ,आरपी जांगडे ,लैलुन भारद्वाज ,फूल कुमार विश्वकर्मा,मनोज सुमन,चमार सिंह राजपूत, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरें आदि लोग उपस्थित रहे। उत्कृष्ट मंच संचालन में प्रियंका गोस्वामी, विजय महिलाने व संवाद समारोह आयोजक परिवार उपस्थित रहे जिसमें श्याम कुमार पटेल,गुलशन लहरे, तीरथ निराला ,राजू दास महंत ,जितेंद्र कुमार चन्द्रा ,सनत चन्द्रा मौजूद रहे ।