सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा द्वारा 27 जनवरी को आदेश जारी करके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवगठित राजस्वजिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में शीलू सिंह को पदस्थ किया गया है।
सारंगढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप मेंश्री सिंह की नियुक्ति किए जाने से सारंगढ़ बिलाईगढ़ सिविल जिला के रूप में एक कदम आगे बढ़ा है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल दिनांक 7 सितम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल एवं पोर्टफोलियो न्यायमूर्ति से मिलकर के एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें सारंगढ़ जिला मुख्यालय में एनडीपीएस के मामले तथा आबकारी के 5 लीटर से अधिक के मामलों की सुनवाई हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं विशेष अपर जिला न्यायाधीश की नियुक्ति की मांग की गई थी उक्त मांगें परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा सारंगढ़ में पदस्थ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजस्व जिला में नियुक्त किया है, जो हर्ष का विषय है।