सारंगढ़-बिलाईगढ़
रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
24-Jan-2023 7:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 24 जनवरी। नगर भटगांव मे पहली बार रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल सिक्स साइड क्रिकेट का आगाज छोटू दादा स्टेडियम में नगर भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन द्वारा फीता काट कर की गई। प्रतियोगिता 22 जनवरी से प्रारंभ हो गया है, खिलाडिय़ों का एंट्री अभी भी जारी है। प्रतियोगिता का पहला मैच पत्रकार संघ भटगांव एवं टाइगर फोर्टी प्लस के मध्य खेला गया, जिसमें पत्रकार संघ विजयी रहे। इस मौके पर छेदी लाल साहू अध्यक्ष प्रा.कृषि शा. समिति भटगांव, त्रिलोक साहू अध्यक्ष प्रा.कृषि शा. समिति जमगहन, रोहित सिदार, लिलोज वर्मा, बाबा खान, समीर रिजवी, सुरेंद्र पटेल, दिनेश साहू, ओम कार सिंह, रेवती रमण पांडेय सहित अन्य प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे