सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 जनवरी। नपं अध्यक्ष नर्मदा अमितकौशिक ने कहा कि भाजपा के सरकार में 15 वर्षों में सिर्फ खोखली बयान बाजी और झूठे वादों का सपना दिखाया गया। नपं अध्यक्ष ने कहा कि विधायक की सक्रियता से विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के कारण भाजपा के नेता बौखलाहट में अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।
सरकार होने के बावजूद नगर विकास से कोसों दूर रहा नपं भटगांव में पिछली बार 5 वर्षों तक भाजपा का परिषद रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार का उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं हुआ है। जिसकी तुलना में पिछले 4 साल में 2 साल कोरोना काल से ग्रसित रहा और केवल 2 वर्ष में नगर पंचायत के वर्तमान परिषद ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
आरोप लगाने वालों से पूछा जाए कि पूर्ण तहसील का दर्जा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर नगर के बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढऩे का अवसर प्रदान किया। अडबंधा तालाब का सौंदर्यीकरण, पररी डबरी तालाब का सौंदर्यीकरण, पत्रकार सदन का निर्माण, हाईस्कूल मंच का निर्माण, हाईस्कूल में फरसीकरण का कार्य, पुराने नपं प्रांगण में कीचड़ मुक्त पौनी पसारी का निर्माण, सर्व सुविधा युक्त नया मुक्तिधाम का निर्माण, लंबे समय से लंबित जल आवर्धन पेयजल समस्या को मूर्त रूप देते हुए घर-घर पेयजल पहुंचाना। इसके अलावा भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय खोलने की घोषणा, महाविद्यालय में पीजी संकाय खोलने की घोषणा, इसके अलावा भावी योजनाओं में गौरव पथ का निर्माण 1 करोड़ 97 लाख रुपए की स्वीकृति छग शासन से प्राप्त हुई है ।
विदित हो कॉलेज मैदान में 18 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण नगर के तालाबों को स्वच्छ बनाए रखने की योजनाएं शामिल है । जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। कन्या हाई स्कूल भवन जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कमीशन का भेंट चढ़ गया था , उसे जीर्णोद्धार कर कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल प्रारंभ किया गया। जो नेता अपने वार्ड के समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं , शासन की योजनाओं का लाभ वार्ड के जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं । जिनको वार्ड के समस्याओं का पता नहीं वे प्रदेश स्तर के निर्वाचित प्रतिनिधियों पर अशोभनीय टिप्पणी करना निंदनीय है।
भाजपा संभाग प्रभारी ने ली प्रेस वार्ता
सारंगढ़, 19 जनवरी। भाजपा बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव ने प्रेस को संबोधित किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिए । किरण देव के साथ में जिला प्रभारी निर्मल सिन्हा पूर्व विधायक जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष सुभाष जालान एवम जिला प्रवक्ता अरविन्द हरिप्रिया उपस्थित थे।
किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांगेस सरकार हर मोर्चे पर असफल है। नरवा, गरूवा, घुरवा , बाड़ी योजना फेल है। नए जिलों की घोषणा रेवड़ी की तरह से कर दिया गया मगर नए जिले में कोई संसाधन नहीं हैं। जिला तो है लेकिन संसाधन विहीन है । केंद्र ने कोरोना से सफलता पूर्वक लड़ाई लड़ी है। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। मोर आवास मोर अधिकार के माध्यम से जन आंदोलन बूथ स्तर तक किया जा रहा है।
भाजपा कार्यकर्ता आज उत्साहित हैं। आने वाला समय भाजपा का है। संभागीय प्रमुख किरण देव ने कहा कि - संगठन की मजबूती हेतु दौरे किए जा रहे हैं । शक्ति केंद्र और बूथ को मजबूत किया जा रहा है । किरण देव ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के भी विस्तार से जवाब दिए। प्रेस वार्ता उपरांत आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता अरविन्द हरिप्रिया ने किया।