सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोदाम प्रभारी के मनमानी से चहेतो का जमकर बोलबाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जनवरी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला ब्लॉक में स्थित वेयर हाउस का गोदाम इन दिनों खाली वाहनों का डंपिंग यार्ड बन गया है। जबकि चावल लोड गाड़ी सडक़ पर खड़ी हो रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वेयर हाउस के इस गोदाम में कुछ दिनों से शाम 7 बजे के बाद से चावल जमा करने वाले आने वाले वाहनों को गोदाम परिसर के प्रवेश नहीं का रहा है किंतु सडक़ की किनारे में पार्किंग करवा दिया जा रहा है। जिसके वजह से बरमकेलादृसरिया पहुंच मार्ग काफी सकरी हो गई है। तथा यहां पर सडक़ दुर्घटना की आशंका बहुत बढ़ गया है।
वही वेयर हाउस के गोदाम के प्रभारी श्री सिदार गोदाम परिसर में कई खाली वाहनों का पार्किंग स्थल बनाकर रख दिए है। जानकारी के मुताबिक लगभग 1 दर्जन से अधिक खाली वाहनों का डंपिंग यार्ड बन गया है। वही गोदाम प्रभारी की मनमानी से चहेतों लोगों को चावल लोड गाड़ी शाम 7 बजे से लेकर आधी रात तक गोदाम में आसानी से प्रवेश करती है, वहीं नियम यह बना रखे है कि 7 बजे के बाद कोई भी चावल लोड वाहन वहां नहीं जाएगा।
बहरहाल वेयर हाउस के गोदाम प्रभारी श्री सिदार के मनमानी से मुख्य मार्ग पार्किंग स्थल बन गया है, जिसमें बड़ी दुर्घटना कभी भी घटित हो सकती है।