सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जनवरी। सोमवार को छह सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन एवं हड़ताल के लिए प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ प्रांतीय शाखा रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को सौंपते हुए 22 जनवरी तक पूरा करने का आग्रह किया गया है और जिला के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा रैली प्रदर्शन के माध्यम से कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उन्होंने अपने वेतनमान में आने वाले कमियों एवं शिकायतों को दर्ज करते हुए बताया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय कर्मचारियों का सातवां वेतनमान और प्रत्येक माह में बढ़ती महंगाई के अनुरूप महंगाई भत्ता के साथ ही अन्य प्रसांगिक लाभ देकर उपकृत किया जाए, जिसमें आंगनबाड़ी की बहनों को भी अभी तक एक बार ही 15 साल में बढ़ाया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा कलेक्टर द्वारा ज्ञापन सौपते हुए सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए आग्रह पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने का। शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक जीने लायक न्यूनतम वेतन 21 हजार स्वीकृत किया जाना स्वीकृत मानदेय को महंगाई से जोड़ा जाए और महंगाई भत्ता दिया जाए।