सारंगढ़-बिलाईगढ़

कर्तव्य परायणता के लिए अधिकारी सम्मानित
10-Jan-2023 7:10 PM
कर्तव्य परायणता के लिए अधिकारी सम्मानित

सारंगढ़, 10 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 3 ब्लॉक है। जहां नान के अधिकारी अपने कार्यों के लिए अपने अधिकारियों से सम्मानित हुए। वेयरहाउसिंग कारपोरेशन गोदाम जहां विकास खंड अधिकारी द्वारा गोदामों में चावल का भंडारण करवाना और साथ ही साथ शासकीय राशन दुकान भेजने की व्यवस्था करवाना हैं। समय में चावल का भंडारण और साथ ही साथ समय पर शासकीय राशन दुकानों में राशन भेजने पर नान अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी द्वारा उन्हें उनके कार्यों के लिए सम्मानित करने की परंपरा प्रारंभ की है।

इस सम्मान से अधिकारी कर्मचारियों में ईमानदारी और कर्तव्य परायणता बनी रहती है। दिसंबर 2022 सारंगढ़ नान प्रभारी खैरवार, सह प्रभारी नेहा चंद्राकर द्वारा तीनों विकासखंड में सबसे पहले चावल जमा व निकासी करवाने में सफल रहे, वहीं जनवरी माह में बिलाईगढ़ प्रभारी नान तेज कुमार साहू जो चावल जमा करवाने एवं निकासी कराने में अव्वल रहे । इन अधिकारियों को जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला द्वारा सम्मान पत्र के साथ ही साथ मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट