सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 10 जनवरी। स्थानीय श्री सतगुरु कृपा हॉस्पिटल में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांवों से आए 510 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
यह आयोजन अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया था, जिसमें रायगढ़ से पहुँचे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीजों का निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। निशुल्क जांच शिविर में समय देने वाले डॉक्टरों में प्रमुख रूप से सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.पनमेश्वर राठिया, टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ डॉ रश्मि गोयल, न्यूरोसर्जन विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार नायक, एम्ब्रियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ हुसैन शेख विशेषज्ञ के साथ ही स्थानीय गुरुकृपा हॉस्पिटल के डॉक्टर एमडी डॉ एस के खूंटे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों मरीजों का निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया।
ग्रामीणों ने भी स्थानीय हॉस्पिटल द्वारा इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त की है।
वहीं स्थानीय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एस के खूंटे बाहर से आए सभी अनुभवी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यह अजा बहुल क्षेत्र है जो अभी भी विकास से काफी दूर है साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत पिछड़ा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में हमारे हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिले इस दृष्टि से मेरे द्वारा हर संभव सहयोग किया जाता है एवं मेरे द्वारा यह प्रयास भी रहेगा कि क्षेत्र में इसी तरह का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन