सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी ने की विधायक से भेंट
10-Jan-2023 6:17 PM
जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी ने की विधायक से भेंट

सारंगढ़, 10 जनवरी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के युवा कांग्रेस प्रभारी नियुक्त होने के बाद आज प्रभारी आस मोहमद ,सह प्रभारी अभिषेक स्वर्णकार, जीतू बारले का प्रथम सारंगढ़ आगमन हुआ, जहां सह प्रभारी अभिषेक स्वर्णकार  ने स्थानीय युवा कांग्रेस के साथियों के साथ विधायक निवास में उत्तरी जांगड़े विधायक व अजा आयोग के उपाध्यक्ष से सारंगढ़ में सौजन्य मुलाकात किए व गुलदस्ता भेंटकर विधायक का स्वागत किए। जहां विधायक उतरी जांगड़े ने सभी का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ आगामी 12 तारीख को प्रदेश सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव प्रियंका सारसर जी के आगमन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार की।


अन्य पोस्ट