सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जनवरी। विकास खंड बरमकेला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिजीर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने सवा लाख के सामान की चोरी कर ली।
प्राचार्य कदम पटेल को सफाईकर्मी ने चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर ही हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचने के पश्चात सभी तरफ देखने के बाद मौके पर ही थाना प्रभारी को सूचना दी गईा
सूचना प्राप्त करने के बाद थाना प्रभारी के द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल का चोरी हुए वारदात को देखते हुए जांच किया गया। प्राचार्य द्वारा संबंधित अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूचित मिलते ही स्कूल निरीक्षण किया और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है।
अज्ञात चोरों के द्वारा दरवाजा तोडक़र कमरे में रखे कंप्यूटर एवं यू पी एस सेट ,लैपटॉप,खेल सामान, साउंड बॉक्स इंडक्शन और पानी फिल्टर सभी सामानों को चोरों के द्वारा चोरी की गई है। लगभग यह सामान सवा लाख रूपये की बताई जा रही है।


