सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरसींवा की बेटी का मिस छत्तीसगढ़ के लिए चयन
31-Dec-2022 7:50 PM
सरसींवा की बेटी का मिस छत्तीसगढ़ के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 31 दिसंबर। रायपुर में होने वाले फैशन एफिनिटी शो मिस  छत्तीसगढ़ के लिए विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा है। इसी क्रम में सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा निवासी संध्या दुबे (मिनी)  इनका चयन किया गया है। संध्या माधुरी-शैलेंद्र दुबे की सुपुत्री है।

संध्या वर्तमान में बिलासपुर के नर्सिंग महाविद्यालय में अध्ययनरत है। संध्या बचपन से ही मॉडलिंग के प्रति सजग रही है, और रायपुर में होने वाले फैसन शो में इनके चयन को लेकर सरसींवा पत्रकार संघ ने बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ परिवारजन एवं क्षेत्रवासियों में अत्यंत हर्ष है।


अन्य पोस्ट