सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 30 दिसंबर। सरसींवा में नगर पंचायत, तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा से नगर एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है। क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्र देव राय के सकारात्मक पहल की चर्चा का विषय बना हुआ है।
सरसींवा में नगर पंचायत एवं तहसील कार्यालय खोलने की मांग काफी पुराना थी, लेकिन क्षेत्र के किसी विधायक ने पूरा नहीं किया था। सत्ता पार्टी के अनेकों विधायक आए जिनकी शासन सत्ता सरकार के होते हुए भी इस तरह का विकास के कार्य क्षेत्र में नहीं किए थे।
सरसींवा में नगर पंचायत तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीनों की एक साथ घोषणा के बाद क्षेत्र की जनता सुनकर फुले नहीं समा रहे है, लेकिन क्षेत्रीय विधायक का दूरगामी सोच और क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देने वाले क्षेत्रीय विधायक राय गुरुजी का जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी, उनके वजह से नगर को जो सौगात के रूप में नगर पंचायत एवं तहसील कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिला है।
नगर एवं क्षेत्र में विधायक का काफी प्रशंसा हो रही है, जो आज तक किसी विधायक ने नहीं कर पाया वह आज गुरुजी ने कर दिखाया। अभी तक की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देने वाले और संघर्ष करने वाले विधायक कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्र देव राय का आभार व्यक्त करने पहुंचे सरसींवा के युवा सरपंच नीतीश कुमार बंजारे, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनय केडिया के साथ श्रवण अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, ग्राम पंचायत सरसीवा के सरपंच नीतीश कुमार बंजारे सचिव प्रदीप यादव ब्यास वैष्णव, नेता राज कुर्रे, मोनू सोनी, व्यपारी संघ के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के साथ- बाबा केसरवानी, अखिलेश केसरवानी के साथ-साथ पत्रकार कल्याण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष खान साहब के साथ सरसींवा क्षेत्र के हेमन्त बनजारे, पत्रकार राहुल पांडे और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्री राय को श्रीफल एवं साल भेट कर बुके भेट कर मुंह मीठा करा कर आभार व्यक्त किया।
श्री राय ने कहा कि 2 साल करोना कार्यकाल के कारण लोगों को घर से निकलना मना था, जिसके चलते विकास नहीं कर पा रहे थे। अभी विकास के नाम पर नींव का पत्थर ही रखे हैं अभी तो आशियाना बनाना बाकी है।
विधायक राय ने आगे कहा अभी तो आगे विधानसभा चुनाव है, जिसमें मुझे जनता ने यदि दोबारा मौका दिया तो मैं मेरे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर चार चांद लगा दूंगा आगे साल भर बाद विधानसभा चुनाव हैं जिसमें मैं जीतू या हारू यह फैसला लेना तो जनता के हाथ में है, लेकिन मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं क्षेत्र के विकास में कभी किसी प्रकार की कमी नहीं करूंगा।
यह मेरा वादा है, विकास की गाथा अभी शुरू हुई है अभी आगे बहुत कुछ करना है।


