सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 27 दिसंबर। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.एफआर निराला ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर संभावित अगली लहर से जूझने के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं। कोरोना के नया वेरिएंट बीएफ 7 ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार इससे निपटने की रणनीति बना रही है। विदित हो पीएम ने भी देश की जनता को मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करने की अपील की है । सीएम एचओ डॉ. निराला ने कहा, जिले में स्वास्थ्य अमला भी सजग हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा भी सतर्कता बरतने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिए हैं।
ऐसे में मास्क लगाने, बार- बार हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागृत किए जाएंगे। वैक्सिनेशन को लेकर मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीनेशन सभी को लग जाना चाहिए, जिससे गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।


