सारंगढ़-बिलाईगढ़

मेला कराने कलेक्टर से मिली समिति
26-Dec-2022 8:37 PM
मेला कराने कलेक्टर से मिली समिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 दिसंबर। स्वतंत्रता पूर्व नगर का एकमात्र मनोरंजन का साधन रहा है मेला, स्वतंत्रता पूर्व जब मनोरंजन के साधन नहीं थे, उस समय राजा जवाहर सिंह द्वारा सारंगढ़ में मेला करा अपने जन मन को खुश रखते थे। वहीं मेला जो  विष्णु महायज्ञ से प्रारंभ हो कर वर्तमान में गणतंत्र मेला के रूप में परिवर्तित हुआ। जिस मेला का 26 जनवरी को शुभारंभ कराने के लिए मेला समिति जिला कलेक्टर निष्ठा पांडे से मिले व ज्ञापन दिए।

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष अजय गोपाल व मेला समिति के पदाधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, कुलदीप आहूजा, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, कैराराम साहू, अशोक शर्मा, श्याम महिलाने, विवेक सिंह ठाकुर, हरीश यादव, करने यादव, विश्वनाथ बहिदार यादव, वीरेंद्र निराला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेश जायसवाल, पवन अग्रवाल, दीनानाथ खूटें, सोनवानी, जीवन रात्रे के साथ ही साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट