सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 दिसंबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा सारंगढ़ एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमर्यादित, अशोभनीय विवादित व हिन्दू विरोधी बयान को लेकर मंगलवार को नगर के भारत माता चौक पर विरोध स्वरूप भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
अक्षत स्वर्णकार के नेतृत्व में एवं बजरंगदल ने बताया कि पूरे भारत वर्ष सहित विश्व में शौर्य, शक्ति, धार्मिक अनुष्ठान व सर्व हिन्दु समाज की शक्ति भगवा ध्वज, भगवा रंग का अपमान करने की ठेकादारी मुख्यमंत्री और उनके पिता ने लिया है। मुख्यमंत्री के पिता द्वारा पूर्व में प्रभु श्रीरामजी व हिन्दू समाज को अपमानित करने का प्रयास किया था।
विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल देश, धर्म, संस्कृति व सेवा सुरक्षा संस्कार को लेकर कार्य करता है। बजरंग दल और भगवा पर अशोभनीय टिप्पणी कर मुख्यमंत्री ने करोड़ों हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है।
बजरंग दल ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।
इसमें मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित तिवारी, पुलकित चंद्र, राजेश जैसवाल, देवकुमारी डोरी लाल, उमेश, अवधेश ठेठवार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नयन बेहार, सूरज गुप्ता, दिलीप साहू,बंसी मिश्रा, राजेश स्वर्णकार, कुंदन कुर्रे, तुला राम सोनवानी,र ाहुल केशरवानी, आर्यन मिश्रा, सतीश यादव, अक्षत स्वर्णकार, प्रतीक तिवारी, प्रियव्रत स्वर्णकार शामिल थे।


