सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंंगढ, 17 दिसंबर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सबसे बड़े गांव कोसीर में 3 दिवसीय भव्य रौताई मड़ाई मेला का शुभारंभ विधायक जांगड़े ने पूजा अर्चना, फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि कोसीर का ऐतिहासिक रौताई मड़ाई मेला क्षेत्र में प्रसिद्ध है जिसमें दूर-दूर से हजारों लोग पहुंचते हैं और मेले का आनंद लेते हैं इस वर्ष भी मेला आयोजन समिति ने भव्य तैयारी की है और मेले में झूला, मौत कुआ, ड्रैगन व अन्य मेला का शोभा बढ़ा रहे है मैं समस्त क्षेत्र वासियों से अपील करती हूं कि शांतिपूर्वक 3 दिवसीय मेले का आनंद लें और परिवार को भी मेला घुमाए ।
इस अवसर पर विधायक जांगड़े ने मेला शुभारंभ कर मेला का आनंद उठाए साथ में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता चंद्रा,सरपंच लाभों राम लहरे,महामंत्री विष्णु चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी केशव चंद्रा,भरत श्रीवास सीताराम जायसवाल एवं समस्त पंचगण,विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल,अशोक आदित्य, राजेंद्र राव,जितेंद्र चंद्रा पवन राव,लक्ष्मण चंद्रा,सनत चंद्रा राजीव व मितान क्लब अध्यक्ष फुलकुमार विश्वकर्मा,मनोज कुमार सुमन,पत्रकार गुलशन लहरे,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, झूला मैनेजर कुलदीप व अन्य उपस्थित थे।