सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू का आगमन स्थानीय सर्किट हाउस में निर्धारित समय में हुआ। उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, पुरुषोत्तम साहू गौ-सेवा आयोग सदस्य, पदमा मनहर अजा आयोग उपाध्यक्ष, पंडित सूर्य कुमार तिवारी, पवन अग्रवाल, संजय दुबे, शिवचरण साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज, शरद यादव आयोग सदस्य, बरत राम साहू साहू समाज अध्यक्ष, रामगोपाल साहू , केके साहू , बबलू बहिदार के साथ सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
थानेश्वर साहू ने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग बाहुल्य राज्य है। जहां विविध प्रकार की छोटी बड़ी रुकावटें सामने आती है, जिनके निराकरण हेतु राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एक सजग प्रहरी के रूप में पिछड़ा वर्ग समाज का सहयोग करें। ऐसी शासन की मंशा है। शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के कल्याणर्थ जो विविध कार्यक्र्रम तथा योजनाएं संचालित करती हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से तनती जातिय को पिछड़ा वर्ग में लिए जाने के लिए कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि तंनती जातिय पिछड़ा वर्ग में है, इसे केंद्र सरकार, उड़ीसा सरकार ने स्थान दिया है।
आयोग अध्यक्ष साहू ने बताया, राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के हितों के संरक्षण व संवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कृत संकल्पित है।
पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों की शिकायतों व समस्याओं के निदान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश का स्पष्ट निर्देश है कि आयोग संविधान के प्रावधानों के अनुरूप पिछड़ा वर्ग समाज के समग्र उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। प्रस्तुत कागजातों में जो कमियां हैं, उन कमियों को पूरा करके लाए। जिससे तंनती जातिय भी पिछड़ा वर्ग में शामिल हो सके। अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को आरक्षण का अधिकाधिक लाभ मिले इस हेतु शासन द्वारा विशिष्ट निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज का सजग हित प्रहरी मंच है। अत: हम पिछड़ा वर्ग के समग्र उत्थान हेतु कृत संकल्पित हैं ।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ शासन अपनी युवाओं के सुनिश्चित व सुरक्षित भविष्य के लिए संकल्पित है। संविधान के प्रावधान के अनुरूप पिछड़ा वर्ग समाज के युवा शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का नियमानुसार अधिक से अधिक लाभ अवश्य लेवे। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किया जा रहा है।