सारंगढ़-बिलाईगढ़
तीन नया तहसील व तहसील भवन जल्द जिला में
14-Dec-2022 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 14 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जल्द बनेंगे भटगांव, टुंडरा व सोनाखान तहसील कार्यालय व तहसील भवन विधायक राय के प्रयास से हुआ स्वीकृत करोड़ों की राशि।
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने तहसील कार्यालय भवन स्वीकृत करने सीएम भूपेश का आभार व्यक्त किया है। यह पहली बार ऐसा हुआ कि नवीन तहसील भी और तहसील कार्यालय भवन भी मानो घी और शक्कर एक साथ मिला हो, यदि इसे कोई कर सकता है तो वह सीएम व बिलाईगढ़ विधानसभा के संघर्षशील, सक्रिय, लोकप्रिय विधायक चंद्रदेव राय ही कर सकते हैं। क्षेत्र में बड़ी सौगात दिलाए जाने पर विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासियों ने सीएम व राजस्व मंत्री, लोक निर्माण मंत्री व स्थानीय माटीपुत्र विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे