सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ ने रायगढ़ को हरा एमएलए कप पर किया कब्जा
05-Dec-2022 5:02 PM
सारंगढ़ ने रायगढ़ को हरा एमएलए कप पर किया कब्जा

  एमएलए कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 दिसंबर। सारंगढ़ खेल भांठा  मैदान में प्रथम वर्ष भव्य एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रदेश स्तर के टीमों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में समय-समय पर अंतर राज्य टेनिस क्रिकेट आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिस का फाइनल मुकाबला रायगढ़ बॉयज व अरुण इलेवन सारंगढ़ के बीच खेला गया।

सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्षस मंजू मालाकार, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति वैजयंती लहरें व अन्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के साथ खेल मैदान में पहुंचे । 

दोनों टीमों के बीच विधायक उत्तरी जांगड़े ने टॉस कराया। टॉस जीतकर रायगढ़ बॉयज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 9 ओवर में महज 48 रन में पूरी की टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सारंगढ़ अरुण इलेवन बल्लेबाजी करने उतरी।उन्होंने बिना विकेट गवाएं मैच जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार एमएलए कप सारंगढ़ पर कब्जा जमाया तत्पश्चात स्वागत पुरस्कार व  उद्बोधन हुआ। 

अतिथियों का आयोजक परिवार ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया अरुण मालाकार ने कहा कि आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं यह प्रथम बार एमएलए कप भव्य आयोजन किया गया है आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे दोनों टीमों को बधाई भले ही आज एक रोमांचक मैच नहीं हो पाया क्रिकेट का खेल हार जीत का खेल है।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है। लेकिन हारने वाले कभी हार नहीं मानते जीतने वाली टीम को भी बहुत-बहुत बधाई और पुन: में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को स्वागत अभिनंदन करती हूँ आगे विजयी टीम व उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नगद व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया प्रथम विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार शील्ड व द्वितीय 75 हजार रुपये व शील्ड से अतिथियों ने पुरुस्कृत किया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।


अन्य पोस्ट