सारंगढ़-बिलाईगढ़

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर
03-Dec-2022 7:19 PM
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 3 दिसंबर। रजनीश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के मार्गदर्शन में प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशांत कुमार देवांगन व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़ ने थामस एडीसर के जीवन चरित्र को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप ईश्वर के दिया हुआ वो बच्चे हो जो दिव्य और अनमोल हो और हमे गर्व है कि एक दिन आप लोग भी महान बनोगे यही मेरा शुभकामना है।

इसी क्रम में प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ के संचालकहिरादेवी निराला द्वारा न्यायाधीश  को प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति का मूमेंटो एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद दिया।

तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा, पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास एवं प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ के समस्त स्टाफ तथा बच्चों की उपस्थिति रही ।


अन्य पोस्ट