राजनांदगांव
बजरंग नगर के लोगों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। मोहारा क्षेत्र के बजरंग नगर के लोगों ने कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शासन के योजनांतर्गत कब्जा भूमि का भू अधिकार के तहत भूमि आबंटन की मांग करते ज्ञापन सौंपा।
बजरंग नगर के लोगों ने ज्ञापन सौंपते कहा कि वार्ड नं. 47 बजरंग नगर में मोहल्लेवासी लगभग 25-30 वर्ष से मकान बनाकर अपने परिवार सहित निवास कर रहे हैं। उक्त मोहल्ला में नगर निगम द्वारा पक्की सडक़ व नाली, पानी, बिजली अन्य सुविधा है। मोहल्ले के लोग अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे हैं।
वार्डवासियों ने मांग करते कहा कि शासन योजनांतर्गत भू अधिकार के तहत उक्त भूमि को शासकीय दर से हम वार्डवासियों को आबंटन किया जाए, जो भी भू-अधिकार के तहत दर एवं नियम व शर्त होगा वह उसे मान्य है। इस दौरान निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, चेतन भानुशाली समेत बजरंग नगर के लोग मौजूद थे।


