राजनांदगांव

महात्मा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि
31-Jan-2021 4:35 PM
महात्मा गांधी व  स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शनिवार सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट में दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टोरेट में कलेक्टर टीके वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जिला कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के अन्य अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
 


अन्य पोस्ट