राजनांदगांव

मेयर ने किया उद्यान निर्माण का भूमिपूजन
31-Jan-2021 4:09 PM
मेयर ने किया उद्यान निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शनिवार को वार्ड नं. 5 स्थित शीतला मंदिर के पास महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता समेत विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, अरविंद वर्मा, अमिन हुद्दा, शरद पटेल उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों का वार्ड के लोगों ने स्वागत किया। 

इस दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बाउंड्रीवाल, पाथवे व विद्युत कार्य के अलावा झूला आदि लगाया जाएगा। उद्यान के बन जाने के वार्डवासियों व बच्चों को मनोरंजन के लिए एक अच्छा स्थान मिल जाएगा। मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट