राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 जनवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पेंशन का भुगतान के लिए वार्डों में 14 जनवरी से 5 फरवरी तक शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। जिसके तहत कल 30 जनवरी को वार्ड नं. 37 लिए गंजपारा स्कूल, वार्ड नं. 38 हेतु पार्षद कार्यालय ब्राम्हणपारा व वार्ड नं. 39 हेतु सार्वजनिक भवन नागेश्वर मंदिर, 1 फरवरी को वार्ड नं. 20 व 21 हेतु पेंड्री स्कूल व वार्ड नं. 22 हेतु रेवाडीह स्कूल एवं 2 फरवरी को वार्ड नं. 24 हेतु सिंधु धर्मशाला लालबाग, वार्ड नं. 25 हेतु पुत्रीशाला व वार्ड नं. 26 हेतु गुड़ाखू लाइन औषधालय मेें शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्ताशय की जानकारी देते निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।