राजनांदगांव
राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 10 से
29-Jan-2021 7:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 29 जनवरी। मॉर्निंग क्लब राजनांदगांव की गुरुवार को विरेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 से 20 फरवरी तक मार्निंग क्लब फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन स्थानीय स्टेट स्कूल मैदान में किया जाएगा। इसके लिए शुरूआती तैयारी पूरी कर ली गई है।
उक्त चैम्पियनशिप में प्रथम पुरस्कार 21 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए रखा गया है। उक्त चैम्पियनशिप में अन्य जिलों से टीमों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में सत्तु सिन्हा, विष्णु सिन्हा, घनश्याम सिंह वाधवानी, जयकिशन शर्मा, रूपेश जोशी, अजय ज्ञानचंदानी, तरण अरोरा, पलास सिंह, अशुतोष सिह, आदि उपास्थित थे। उक्त जानकारी मॉर्निंग क्लब के सचिव अब्दुल कादिर द्वारा दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे