राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने जारी बयान में कहा कि एक ओर सभी स्कूल बंद पड़े हैं और छुरिया ब्लॉक के स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू कराने के लिए चंदे की राशि से टीवी की खरीदी की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य शासन द्वारा कोई स्मार्ट क्लास योजना शुरू नहीं की गई है, इसके बावजूद स्थानीय विधायक द्वारा प्राचार्यों एवं प्रधानपाठकों को दबाव डलवाकर अवैध उगाही कराई जा रही है। विधायक के दबाव में आकर संस्था प्रमुखों द्वारा ग्रामीणों से चंदा लिया जा रहा है।
श्री भाटिया ने कहा कि राज्य शासन की बगैर किसी योजना के स्थानीय विधायक द्वारा दबाव डालकर पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रायमरी, मिडिल एवं हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास हेतु टीवी की खरीदी की जा रही है। इसके लिए बीईओ, बीआरसी पर दबाव डाला जा रहा है। बीईओ द्वारा सभी समन्वयकों और शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है। बीईओ के निर्देश पर प्रधानपाठकों द्वारा ग्रामीणों को लेकर और स्मार्ट क्लास को राज्य शासन की योजना बताकर चंदा लिया जा रहा है। ऊपर से यह भी निर्देश है कि एक विशेष दुकान से ही टीवी की खरीदी करना है। जिससे साफ जाहिर है कि टीवी खरीदी के नाम पर भी कमीशन का खेल खेला जा रहा है। टीवी खरीदी के लिए चंदा लिए जाने पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।