राजनांदगांव
सादगी के साथ हफीज ने मनाया जन्मदिन
07-Jan-2021 2:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीएम समेत दिग्गजों ने दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हफीज खान ने गुरुवार को बेहद सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने महापौर हेमा देशमुख और कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में केक काटा।
कोरोनाकाल के चलते सीमित लोगों की मौजूदगी में केक काटकर उन्होंने खुशी का इजहार किया। वहीं श्री खान को मोबाइल के जरिये बधाई देने के लिए दिनभर प्रदेशभर के नेताओं का क्रम चलता रहा। बताया गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के मंत्रियों और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा राजनांदगांव के स्थानीय और जिलेभर के नेताओं ने भी उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे