राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले के पूज्य माता-पिता की स्मृति में लेवर कालोनी मैदान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा प्रारंभ होने से पहले वार्ड के हनुमान मंदिर से कथास्थल लेवर कालोनी दशहरा मैदान के लिए भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्री पिल्ले द्वारा सिर में श्रीमद भागवत पोथी धारण किए हुए थे व कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं जयकारा लगाते भजन-कीर्तन का गान किया।
लेवर कालोनी में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक आयोजित उक्त श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कथावाचक आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री ने पहले दिन गौ-कर्ण की कथा सुनाई। जिसमें कथावाचक ने कहा कि बच्चों की पहली गुरु मां होती है। मां यदि सही संस्कार व शिक्षा अपने पुत्र को प्रदान करती है तो धुंधकारी जैसे बिगड़ैल व अत्याचारी पुत्र नहीं होता। चाय वाले बाबा के नाम से मशहूर आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री द्वारा दूसरे दिन शुकदेव व परीक्षित जन्म की कथा सुनाई व प्रसंग वंश बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को ज्ञान देने वाले प्रथम गुरु दुर्वासा ऋषि थे। वहीं शिक्षा-दीक्षा देने वाले गुरु संदीपनि ऋषि रहे। श्रीमद भागवत कथा के संगीतमयी आयोजन में हे य गुरदेव प्रणाम, तुम्हारे चरणों में.. सारे तीरथ.. धाम तुम्हारे चरणों में... का गान कर भागवदीय माहौल को धर्म अध्यात्म से पूरित बनाए थे।


