राजनांदगांव

भावेश बैद व सुमित सिंह को हेलीकाप्टर में ले गए रमन सिंह
12-Jan-2026 5:59 PM
भावेश बैद व सुमित सिंह को हेलीकाप्टर में ले गए रमन सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
राजनांदगांव प्रवास के दौरान राजधानी वापसी के समय विधानसभा  अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भावेश बैद व उत्तर मंडल भाजपा के अध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया को अपने साथ हेलीकाप्टर में लेकर उड़ चले। यात्रा के दौरान भावेश और सुमीत सिंह ने डाक्टर रमन सिंह से संगठन की विभिन्न गतिविधियों के विषय में चर्चा की और इसके साथ ही शहर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की।
सुमीत सिंह ने बताया कि डाक्टर रमन सिंह  ने सभी विषयों पर उन्हें आश्वस्त किया है कि सभी संगठन के कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। संगठन के विषय में भी इस दौरान सारगर्भित चर्चा हुई ।


अन्य पोस्ट