राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। पेंड्री स्थित नीरज पब्लिक स्कूल (एनपीएस) में विद्यार्थियों की प्रतिभा, सृजनात्मकता और सर्वांगीण विकास को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 18वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन संतोष अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश उभरानी, कोषाध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, डायरेक्टर विनोद डुड्ढा, वीरक बाजपेयी, प्राचार्य भारती गौते सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि समाजसेवी पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना शामिल रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ. बाफना ने कहा कि शिक्षा का मूल्यांकन केवल अंकों से नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के संस्कार, आचरण और आत्मविश्वास से किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते कहा कि विद्यालय के छात्र बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
विद्यालय के चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने विद्यालय की 18 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा, उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश उभरानी ने विद्यार्थियों के जीवन से जुड़े अनुभव साझा करते शिक्षा को जीवन की सबसे मजबूत नींव बताया। प्राचार्य भारती गौते ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते शिक्षा, खेल, संगीत, नृत्य, शैक्षणिक प्रतियोगिताओं एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की उपलब्धियों की विस्तृत
जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्री.नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने क्रेजी किड्स नर्सरी, बटरफ्लाई ब्लूम डांस, लिटिल ग्रेसफुल रिदम, फिटनेस डांस, बॉलीवुड कैरेक्टर्स, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, देशभक्ति, सामाजिक संदेशों पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत की। इन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहा। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। शाला के भवन कॉन्ट्रेक्टर अधीनराम सिन्हा का शाला प्रबंधन समिति द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों एवं भवन निर्माण से जुड़े सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन का दायित्व विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने कुशलता से निभाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


