राजनांदगांव

प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के समक्ष रखी समस्याएं
18-Dec-2025 4:27 PM
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के समक्ष रखी समस्याएं

राजनांदगांव, 18 दिसंबर। जनसंघर्ष समिति गैंदाटोला परिक्षेत्र के तत्वावधान में जनकल्याणकारी विकास एवं निर्माण संबंधी मांगों को लेकर एक सराहनीय और ऐतिहासिक पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जनसेवक एवं नेतागण एकजुट होकर छत्तीसगढ़ शासन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं मंत्रियों से राजधानी रायपुर स्थित नवीन विधानसभा सदन पहुंचकर भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास संबंधी मांगों को प्रमुखता से रखा। इस दौरान मंत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा इन मांगों को गंभीरता से लेते प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने, बजट में शामिल कर विकास एवं निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। जिससे क्षेत्रवासियों में नई आशा और विश्वास का संचार हुआ।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री टंकाराम वर्मा, प्रभारी मंत्री गजेन्द्र यादव से सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई को प्रत्यक्ष रूप से देखने का भी अवसर मिला। इस दौरान  भोलाराम साहू,  एमडी ठाकुर,  गीता घासी साहू, डॉ. प्रकाश शर्मा, आत्माराम चंद्रवंशी, मनीष त्रिपाठी, पप्पू शर्मा, विष्णु साहू, महेश गुप्ता, खलील अहमद, कमल नारायण गुप्ता, ललित साहू, नरेंद्र मानिकपुरी, राजील कुरैशी, उमेश कवर, एलडी देवांगन सहित अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट