राजनांदगांव

आधा दर्जन प्रकरणों से 70 हजार अर्थदंड
15-Dec-2025 4:37 PM
आधा दर्जन प्रकरणों से 70 हजार अर्थदंड

केसीजी पुलिस ने चलाया अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
खैरागढ़ पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। बीते सप्ताह 6 प्रकरणों में  न्यायालय द्वारा 70 हजार रुपए का अर्थदंड से दंडित किया गया। सभी प्रकरणों में लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए आरटीओ कार्यालय में प्रतिवेदन भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार शराब पीकर वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करते एक सप्ताह में न्यायालय में प्रकरणों को पेश किया गया, जिस पर न्यायालय द्वारा  शराब पीकर वाहन चालकों पर भारी भरकम अर्थदंड से दंडित करते कुल  06 प्रकरणों में 70 हजार रुपए अर्थदंड से दंडि़त किया गया है। केसीजी पुलिस द्वारा  शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को प्रेषित किया जाकर लाइसेंस निलंबित कराया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चालकों की सघन चेकिंग कर कार्रवाई जारी रहेगा। केसीजी पुलिस शराब पीकर वाहन नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने लोगो से अपील की।


अन्य पोस्ट