राजनांदगांव

केले की फसल को चना बताकर हड़पी फसल बीमा की राशि, दो गिरफ्तार
15-Dec-2025 4:07 PM
केले की फसल को चना बताकर हड़पी फसल बीमा की राशि, दो गिरफ्तार

पूर्व विधायक छन्नी की शिकायत पर सामने आया फर्जीवाड़ा

नांदगांव के छुरिया क्षेत्र के ब्लॉक समन्वयक और सीएससी संचालक का कारनामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। छुरिया क्षेत्र में केले की फसल को चना बताकर बीमा राशि हड़पने के मामले में पुलिस ने लंबी जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू की शिकायत पर प्रशासन ने तहसीलदार विजय कोठारी को जांच के लिए अधिकृत किया था। जांच में शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने भारतीय कृषि बीमा कंपनी के ब्लॉक को-आर्डिनेटर और सीएससी संचालक को गिरफ्तार किया है। फसल बीमा के एवज में 25 लाख रुपए मिला था।

मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया क्षेत्र के आमगांव में रैलिस बायो एनर्जी प्रा. लिमिटेड के पार्टनर जय बग्गा, वैभव गोलछा एवं सुदर्शन वर्मा के नाम पर 50 हेक्टेयर जमीन में बीते एक वर्ष से केले की फसल लगी हुई थी। उक्त भूमि पर वर्ष 2024-25 में चना फसल दर्शाकर बीमा कराया गया। बिना फसल कटाई और पंचनामा के कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी एवं बीमा एजेंट की कथित मिलीभगत से चना फसल में नुकसान होने का हवाला देकर 25 लाख रुपए का बीमा भुगतान कराया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक छन्नी साहू ने प्रशासन से शिकायत की।

कलेक्टर ने छुरिया तहसीलदार विजय कोठारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित किया। विस्तृत जांच के बाद ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अमित वर्मा और सीएससी संचालक परमेश्वर साहू द्वारा साजिश कर फर्जी फसल बीमा कराया गया। इसके बाद उक्त रकम को सीएससी संचालक परमेश्वर साहू की पत्नी गंगेश्वरी एवं रूखमणी कंवर नामक महिला के खाते में जमा कराया गया। शिकायत के बाद जांच में दोषी मानते हुए पुलिस ने अमित वर्मा और परमेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट