राजनांदगांव
नेशनल हाईवे पाटेकोहरा में देर रात हुआ हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। जिले के चिचोला स्थित पाटेकोहरा बेरियर के नजदीक रविवार देर रात को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने सडक़ पार कर रहे स्कूटी सवार को रौंद दिया। हादसे में जख्मी मोपेड सवार युवक को छुरिया अस्पताल से राजनांदगांव और फिर रायपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी योगेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना की जांच जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर के रहने वाले 24 वर्षीय मुकेश साहू पाटेकोहरा में अपने एक दोस्त के यहां रात्रि भोजन करने के बाद गांव लौट रहा था। इस बीच रात लगभग 10 बजे पाटेकोहरा नेशनल हाईवे को पार करने के दौरान राजनांदगांव से नागपुर की ओर जा रही एक स्कार्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल हालत में चिचोला पुलिस चौकी के स्टॉफ ने छुरिया अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने के बाद राजनंादगांव से रायपुर रिफर किया गया। चौकी प्रभारी के मुताबिक स्कार्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


