राजनांदगांव
दो जख्मी, एक गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/ दल्लीराजहरा, 15 दिसंबर । डौंडी नगर में रविवार शाम को एक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुख्य मार्ग पर कॉलेज के पास उस समय हुआ, जब कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के चार युवक ढाबा में खाना खाने अपने दोस्त की अर्टिका कार में सवार होकर राजहरा की ओर निकले थे। इसके बाद वापस डौंडी की ओर आ रहे थे। इस दुर्घटना में कार में सवार आकाश बोरकर और आशु नायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सूर्यकांत और रितेश को शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य दो युवकों की हालत गंभीर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा जा रहा है कि दोनों के दाहिने पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है।
चिकित्सकों के अनुसार पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा। घटना के बाद नगर में शोक की लहर है। स्थानीय नागरिकों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।


